AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 May 2020

मनरेगा योजनान्तर्गत जिले में 72494 मजदूरों को मिल रहा है रोजगार

मनरेगा योजनान्तर्गत जिले में 72494 मजदूरों को मिल रहा है रोजगार 
बाहर से आए 15993 मजदूरों को भी मिला रोजगार

खण्डवा 29 मई, 2020 - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत लॉकडाउन के दौरान जिले की 422 ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु जल संरक्षण एवं जलसंवर्धन कार्य जैसे पोखर तालाब, निस्तार तालाब, परकोलेषन टेंक, खेत तालाब, चेकडेम, स्टापडेम, कन्टूर टेªंच, लूज बोल्डर, नाला विस्तारीकरण एवं अन्य हितग्राही मूलक कार्य प्रारंभ किये गये। वर्तमान में जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत 72494 श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि इसमें से बलडी विकासखण्ड में 3220, छैगांवमाखन में 10149, हरसूद में 4771, खालवा में 22132, खण्डवा में 7837, पंधाना में 14705 तथा पुनासा विकासखण्ड में 9630 को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्य से जिले में आये 15993 मजदूरों को भी मनरेगा योजनान्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। 
  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत कार्यरत श्रमिकों को 1 अप्रैल 2020 से प्रचलित मजदूरी दर 190 रूपये के मान राषि रू. 19 करोड़ 32 लाख का मजदूरी भुगतान किया गया है। जिससे कि लॉकडाउन जैसी विकट परिस्थिति में मजदूरों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु श्रमिको के बीच सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है तथा कार्य स्थल पर श्रमिको के हाथ धोने हेतु पानी व साबुन की व्यवस्था की गई है। साथ ही श्रमिको की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये जाने हेतु आयुष विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे त्रिकुट चूर्ण काढ़ा मनरेगा योजनान्तर्गत कार्यरत श्रमिको को कार्य स्थल पर ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुये पिलाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों के लिये त्रिकुट चूर्ण काढ़े के लिए घर-घर जाकर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कि निश्चित ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सकेगी। जिले में इस समय 600 तालाब निर्माण निर्मित किये जा रहे है। 

No comments:

Post a Comment