AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 May 2020

कोविड सेम्पल जांच के लिए मशीन मेडिकल कॉलेज में स्थापित

कोविड सेम्पल जांच के लिए मशीन मेडिकल कॉलेज में स्थापित
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

खण्डवा 7 मई, 2020 - कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए अभी इंदौर व भोपाल के मेडिकल कॉलेज भेजना पड़ते है, जिसमें काफी समय लगता है। जिला प्रशासन के प्रयासों से कोरोना सेम्पल जांच के लिए मशीन खण्डवा मेडिकल कॉलेज आ चुकी है। लगभग एक सप्ताह में अन्य व्यवस्थाओं के पूर्ण होने पर खण्डवा मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में ही कोरोना संक्रमण संबंधी जांच होने लगेगी। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को खण्डवा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मशीन के इंस्टालेशन के संबंध में डॉ. अमित रंगारी से चर्चा की। माइक्रो बॉयलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. रंगारी ने बताया कि इस मशीन से प्रतिदिन लगभग 90 से 100 सेम्पल तक की जांच हो सकेगी तथा एक सप्ताह में यह मशीन अपना कार्य प्रारंभ कर देगी। 

No comments:

Post a Comment