AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 24 May 2020

खण्डवा मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में सेम्पल्स की जांच शुरू हुई

खण्डवा मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में सेम्पल्स की जांच शुरू हुई
पहले दिन 12 की रिपोर्ट प्राप्त , जिसमें से 11 निगेटिव व 1 पॉजिटिव

खण्डवा 24 मई, 2020 - कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए अभी इंदौर व भोपाल के मेडिकल कॉलेज भेजना पड़ते है, जिसमें काफी समय लगता है। जिला प्रशासन के प्रयासों से कोरोना सेम्पल जांच की जांच अब खण्डवा मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में ही शुरू हो चुकी है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार ने बताया कि प्रारंभ में लगभग 20 सेम्पल्स की जांच एक बार में हो सकेगी, अगले कुछ दिनों में इसकी क्षमता बढ़ जायेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को पहली बार खण्डवा की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण संबंधी सेम्पल्स जांच की कुल 12 रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 1 रिपोर्ट पॉजिटिव व 11 रिपोर्ट निगेटिव आईं है। उन्होंने बताया कि निमाड़ क्षेत्र में यह पहली प्रयोगशाला है, जहां कोरोना संक्रमण संबंधी सेम्पल की जांच हो सकेगी। 

No comments:

Post a Comment