AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 22 May 2020

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही हैं सर्वे,नागरिकों को दी जा रही है समझाइश

स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही हैं सर्वे,नागरिकों को दी जा रही है समझाइश

खण्डवा 22 मई, 2020 - जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के दल द्वारा जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में विभिन्न परिवारों से सम्पर्क कर परिवारजनों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। इस दौरान जो लोग जुकाम, खांसी व श्वास लेने में परेशानी जैसे लक्षणों से प्रभावित पाए जाते है, उन्हें मोबाइल यूनिट के माध्यम से दवाई दिलवाई जाती है। सर्वे के दौरान कोरोना के संदिग्ध मरीजों को चिन्हित भी इसी दौरान कर लिया जाता है तथा उनके सेम्पल लेकर प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भिजवाये जाते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सर्वे दल में आशा, आशा सहयोगी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्टाफ नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और चिकित्सक, आयुष चिकित्सक के साथ आरबीएसके टीम के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ शामिल रहते है, जो नियमित रूप से परिवारों से सम्पर्क करते है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान द्वारा बताया गया कि ये सभी अधिकारी कर्मचारी बेहतर ढंग से कार्य कर रहे है। 

No comments:

Post a Comment