AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 23 May 2020

मांडवा पंचायत ने संक्रमण की रोकथाम हेतु अपनाया पैडल चलित ‘‘टिप्पी नल‘‘

मांडवा पंचायत ने संक्रमण की रोकथाम हेतु अपनाया पैडल चलित ‘‘टिप्पी नल‘‘

खण्डवा 23 मई, 2020 - विभिन्न शोधों ने माना है कि सही प्रकिया से बार बार हाथ धोने से कोरोना संक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सकता है। परन्तु ग्रामीण क्षेत्र में नल द्वारा पानी की उपलब्धता कम होने के कारण इस कारगर उपाय को अमल में नहीं लाया जा पाता है। खासतौर से ग्रामीण, ईट भट्टों एवम निर्माण कार्यों के क्षेत्र में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध नही हो पाता है, जिससे मजदूरों को हाथ धोने में समस्या लगती है। ऐसे इलाकों के लिए ‘‘टिप्पी नल‘‘ एक वरदान स्वरूप बेहतर विकल्प है। ‘‘टिप्पी नल‘‘ सामान्यतः हमारे आसपास उपलब्ध पदार्थो से बहुत आसानी से बनाया जा सकता है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि खास बात यह है कि यह पैडल द्वारा संचालित होने के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के हाथ में संक्रमण की गुन्जाईश भी खत्म हो जाती है। इसी संकल्पना को ध्यान में रखते हुए हमारे खंडवा जिले में ‘‘टिप्पी नल‘‘ की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, जिसकी शुरुआत हुई जनपद पंचायत पंधाना की ग्राम पंचायत मांडवा से। इस अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए इस लाभकारी उपकरण को अन्य जरूरत की जगहों पर भी जल्द स्थापित किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment