AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 May 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा जिले के मजदूर रेवाराम व रेशमा बाई से की बात

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा जिले के मजदूर रेवाराम व रेशमा बाई से की बात
वीडियों कॉन्फ्रेन्स में मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी

खण्डवा 7 मई, 2020 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में चल रहे निर्माण कार्यो में रोजगार प्राप्त करने वाले मजदूरों से चर्चा की है। इस वीडियों कॉन्फ्रेन्स में जिले की सभी 7 जनपद पंचायतो के श्रमिक उपस्थित रहेे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम जोगीबेडा निवासी श्रीमती रेशमाबाई पति दीपचन्द निवासी से चर्चा की, तो उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लॉकडाउन से पहले महाराष्ट्र के सिलोर (मुम्बई) में कचरा कंपनी में मजदूरी कार्य करती थी। जैसे ही लॉकडाउन लागू हुआ वैसे ही हम लोग हमारे गांव जोगीबेडा आ गये। गरीब होने के कारण परिवार का पालन पोषण मजदूरी  पर ही निर्भर था। इसलिए रोजगार के लिए ग्राम पंचायत के सचिव सम्पर्क किया। सचिव द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में नाला विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है और मुझे सचिव ने इस कार्य में आने के लिए कह दिया। तब से परिवार का पालन पोषण इस मजदूरी से हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रीमती रेशमाबाई से पूछा कि आपको किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही है, तो श्रीमती रेशमबाई ने बताया कि उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, लगातार मजदूरी का कार्य मिल रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत द्वारा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है तथा मजदूरी की राशि भी प्राप्त हो रही है। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत जूनापानी के श्रमिक श्री रेवाराम से भी चर्चा की गई। रेवाराम ने मैं औरंगाबाद महाराष्ट्र में मजदूरी कार्य कार्य करता था। लॉकडाउन के कारण मेरे पास अपने गांव आने की व्यवस्था नहीं थी। ऐसी स्थिति में मै अपने परिवार के साथ पैदल हीं अपने गांव के लिये निकल गया। पांच दिन पैदल चलकर खण्डवा पहुॅचा, खण्डवा से फिर मुझे अपने गांव जूनापानी पहुॅचाने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की। उसने बताया कि घर में राशन की व्यवस्था नहीं होने से मुझे ग्राम पंचायत, जूनापानी द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया। साथ ही गांव में रोजगार गारंटी योजना में प्रारंभ जल संरक्षण के कार्यो में मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों को गांव में चल रहे जल संवर्धन के कार्य में रोजगार दिलाया। अभी भी मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में कार्य किया जा रहा है। साथ ही श्री रेवाराम द्वारा यह भी बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा कार्य स्थल पर श्रमिको के हाथ धोने के लिये स्वच्छ पानी व साबुन, सैनिटाइजर, मास्क भी उपलब्ध कराये गये। रेवाराम ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को मनरेगा योजना में रोजगार उपलब्ध कराने व संबल योजना को फिर से प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद दिया।
          उल्लेखनीय है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत खण्डवा जिले के बलड़ी विकासखण्ड में 1603 मजदूरों को उनके गांव में ही जल संवर्धन के निर्माण कार्य रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह छैगांवमाखन विकासखण्ड में 8951 मजदूर, हरसूद विकासखण्ड में 3429 मजदूर, खालवा विकासखण्ड में 16205 मजदूर, खण्डवा विकासखण्ड में 6779, पंधाना विकासखण्ड में 10889 एवं पुनासा विकासखण्ड में 4963 मजदूरों को भी उनके गांव में ही  रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 52 हजार मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। इसमें 6500 मजदूर ऐसे है जो लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों व अन्य जिलों से खण्डवा अपने घर वापस आयें है।

No comments:

Post a Comment