बुधवार को 49 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई, 7 कन्टेन्मेंट क्षेत्र कम हुए
खण्डवा 6 मई, 2020 - जिला चिकित्सालय के एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेष शर्मा ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज इंदौर की वॉयरोलॉजी प्रयोगशाला से खण्डवा जिले के 49 संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंनें बताया कि खण्डवा शहर को छोड़कर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अब कोई भी कन्टेन्मेंट एरिया नही बचा है। ग्राम दुगवाड़ा, गुड़ीखेड़ा व पाडल्या, पंधाना तहसील का ग्राम कुमठी, खिराला, बोरगांव बुजुर्ग व पंधाना के कन्टेन्मेंट क्षेत्र को बुधवार से कन्टेन्मेंट की सूची से हटा दिया गया है। जबकि गत चौबीस घंटों में जो नए कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किए गए है, उनमें सिंधी कॉलोनी व घासपुरा-गंज बाजार शामिल है।
No comments:
Post a Comment