आशा कार्यकर्ता अनिता की सजगता से मोरधड़ी के ग्रामीणों को मिली राहत
खण्डवा 6 मई, 2020 - कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने से कोरोना वायरस के संक्रमण का पूरा खतरा होता है। गांव में यदि एक भी पॉजिटिव आ जाये तो पूरे गांव वाले तनाव में आ जाते है। ऐसे में पुनासा विकासखण्ड के ग्राम मोरधड़ी में पदस्थ आशा कार्यकर्ता अनिता कर्मा की सजगता से वहां के ग्रामीणों को काफी राहत मिली। गत दिनों खरगोन जिले के बड़वाह विकासखण्ड के ग्राम बडुद में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस महिला का मायका खण्डवा जिले के पुनासा विकासखण्ड के ग्राम मोरधड़ी में होने के कारण मोरधड़ी से उसकी मॉं व भाई मदद के लिए बडुद गए थे। कुछ दिन बाद उसके मॉं व भाई बडुद से वापस अपने गांव मोरधड़ी आ गए। ग्रामीणजन इसलिए तनाव में आ गए कि बडुद में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित महिला के सम्पर्क में आने के बाद उसकी मॉं व भाई मोरधड़ी आ गए थे तथा उनसे अन्य ग्रामीणों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई थी। गांव की आशा कार्यकर्ता अनिता को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो वह तत्काल उनके घर पहुंची और उन्हें समझाइश दी कि वे किसी के सम्पर्क में न आएं तथा दोनों को गांव के स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था करवाई गई तथा दोनों के सेम्पल लेकर प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे गए। कुछ दिन बाद जब दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई, तो ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मोरधड़ी के ग्रामीण, आशा कार्यकर्ता अनिता की सजगता की सराहना कर रहे है।
No comments:
Post a Comment