AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 6 May 2020

गरीबों व मजदूरों की जिंदगी में नया प्रकाश है ‘‘संबल योजना‘‘

गरीबों व मजदूरों की जिंदगी में नया प्रकाश है ‘‘संबल योजना‘‘

खण्डवा 6 मई, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों की जिंदगी में संबल देने वाली योजना संबल को मंगलवार को पुनः प्रारंभ किया। उन्होंने संबल योजना के हितग्राहियों के खातों में  41.33 करोड़ की राशि एक क्लिक पर ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिन हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की उनमें सामान्य मृत्यु के 1698 हितग्राहियों को 33.16 करोड़, दुर्घटना में मृत्यु के 204 हितग्राहियों को 8.16 करोड़ एवं आंशिक स्थायी अपंगता के 1 हितग्राही को 1 लाख रुपये की अनुग्रह सहायता दी गयी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि ‘‘संबल‘‘ केवल एक योजना नहीं है बल्कि गरीबों का सहारा है, बच्चों का भविष्य है, बुजुर्गों का विश्वास है और माँ, बहन-बेटियों का सशक्तिकरण है। संबल योजना के माध्यम से हम गरीब आबादी को न्याय दे रहे हैं।
जन्म से पूर्व व मृत्यु के बाद भी गरीब मजदूरों की मदद करती है ‘‘संबल योजना‘‘
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन्म से मृत्यु तक साथ निभाने वाली इस अभिनव योजना का उद्देश्य गरीब एवं अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसके तहत गर्भवती को प्रसव के पूर्व 4 हजार रुपए और प्रसव के पश्चात 12 हजार रुपए हितग्राही को दिए जाएंगे। पोषण आहार दिया जाएगा एवं बच्चों की शिक्षा निःशुल्क होगी, आठवीं तक निःशुल्क किताबें, यूनीफार्म, मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत हितग्राहियों को मुख्य रूप से सामान्य और असामयिक मृत्यु पर 2 लाख रूपये, दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख रूपये, स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता में एक लाख रूपये की सहायता देने का प्रावधान है। इस योजना के तहत हितग्राही की मृत्यु होने पर उसके परिजन को 5 हजार रूपये अंत्येष्टि सहायता दी जाती है। 
12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सुपर 5000
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संबल योजना के तहत हितग्राही सदस्यों के ऐसे 5 हजार बच्चें जो 12वीं में सर्वाधिक अंक लाएंगे उन्हें 30-30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। कक्षा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आई.आई.टी., आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी।
खेल कूद में अव्वल छात्रों को प्रोत्साहन राशि
राज्य सरकार द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों को खेल-कूद में प्रोत्साहन दिया जाएगा। योजना में पंजीकृत परिवार के ऐसे सदस्य जो अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेते है तो उन्हें 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment