हितग्राहियों को योजनाओं की नगद राशि दे रहे हैं गांव के कॉमन सर्विस सेंटर
खण्डवा 6 मई, 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस पूरे देश में व्याप्त है, ऐसे समय में बैंकों में भीड़ ना हो, ग्रामीणों को छोटी-मोटी जरूरतों के लिए पैसे निकालने के लिए बैंक की लाइन में ना लगना पड़े, इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक गांव में ही ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहे है। इसी क्रम में जिले के आदिवासी विकासखंड खालवा की ग्राम पंचायत मल्हारगढ़ में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक श्री मोहन रोकड़े द्वारा ग्राम के दिव्यांगजनों को तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत मिलने वाली राशि महिलाओं को गांव में ही ‘‘डिजि-पे‘‘ सर्विस के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
बुधवार को मोहन रोकड़े द्वारा ग्राम पंचायत मल्हारगढ़ में दिव्यांग अनवर खान, कलीराम को दिव्यांग पेंशन और प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभार्थी महिला रेखा बाई, सरस्वती बाई, समोता बाई अन्य महिलाओं को उनके खाते से राशि निकालकर नगद उपलब्ध कराई गई। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों को समझाया गया कि वे भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाकर ही जाए और घर में सब स्वच्छता बनाए रखें, साबुन से बार-बार हाथ धोयें और जुकाम, खांसी, बुखार व श्वास लेने में परेशानी जैसे लक्षण होने पर तुरंत ही निकटतम चिकित्सालय में संपर्क कर अपनी जांच करवाएं।
No comments:
Post a Comment