उत्कृष्ट विद्यालय को पॉलिथिन मुक्त करने हेतु छात्रों को कपड़े के थैले वितरित
खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जन्म दिवस पर स्थानीय रायचन्द्र नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बुधवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई और विद्यार्थियों को कपड़े के थैले प्रयोग करने की सलाह देकर थैले वितरित किए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी, प्राचार्य श्री आर.के. सेन, व्याख्याता श्री संदीप जोशी सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस अवसर पर कहा कि विद्यार्थी स्कूल को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्कृष्ट विद्यालय को विकसित करने के लिए हर संभव कार्य यहां कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उत्कृष्ट विद्यालय में हर संभव सुविधाएं मिले यह सुनिश्चित किया जायेगा। प्राचार्य श्री आर.के. सेन ने इस दौरान संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय परिसर को पॉलिथिन मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में पॉलिथिन के स्थान पर कपड़े के थैले लाने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर को स्वच्छत रखने के लिए सभी विद्यार्थी प्रतिदिन शाम को आधे घण्टे श्रमदान करते है।
No comments:
Post a Comment