AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 2 October 2019

‘शहर सरकार आपके द्वार‘ अभियान में नागरिकों की समस्याओं का हुआ निराकरण

‘शहर सरकार आपके द्वार‘ अभियान में नागरिकों की समस्याओं का हुआ निराकरण



खण्डवा 2 अक्टूबर, 2019 - शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थल पर ही समीक्षा हो सकेगी जो नागरिक इन योजनाओं का लाभ लिये जाने से वंचित है उन्हें भी तत्काल योजनाओं के साथ जोड़कर निगम इस अभियान को सार्थकता देगा। यह बात महापौर श्री सुभाष कोठारी ने शहर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्री कोठारी निगमायुक्त श्री हिमांषु कुमार सिंह उपायुक्त श्री दिनेष मिश्रा व श्री पी.के. सुमन ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। 
निगमायुक्त श्री हिमांषु कुमार सिंह ने इस अवसर पर बताया कि 2 से 22 अक्टूम्बर तक संचालित होने वाले अभियान के लिए नगर निगम ने 250 स्वयं सेवक शहर मित्रों का पंजीयन किया है। जो वार्डो मंे पहंुचकर आमजन को विभिन्न मोबाईल एप डाउनलोड कराकर उनसे ई-भुगतान कराने का कार्य कराएगें । शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किये जाने वाले षिविरों में निगम अधिकारी व कर्मचारी नागरिकों की समस्या जानकर उसका तत्वरित निराकरण करने का प्रयास भी करेंगे । उन्होने बताया कि अभियान के दौरान प्रमुखता से शहर की ऐसी नई सम्पत्तिया चिन्हित की जाएगी जो निगम अभिलेखों मेें दर्ज नहीं है। इस अभियान के तहत वार्डो में राजस्व विभाग के कर्मचारीकगण घरों पर शासन द्वारा निर्धारित स्टीकर चस्पा कर उन पर भवन संख्या क्रमांक सहित अन्य जानकारी भी लिखी जा रही है।  

No comments:

Post a Comment