AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 October 2019

श्रम विभाग द्वारा मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

श्रम विभाग द्वारा मजदूरी की नई मासिक और दैनिक दरें घोषित

खण्डवा 9 अक्टूबर, 2019 - श्रमायुक्त मध्यप्रदेष द्वारा स्वीकृत नई दरों के आधार पर खण्डवा जिले के लिए उच्च कुषल, कुषल, अकुषल व अर्द्धकुषल श्रमिकों के लिए नई दरें घोषित की है। ये दरें विभिन्न कार्यालयांे में नियुक्त श्रमिकों के लिए 1 अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2020 की अवधि के लिए घोषित की गई है। मासिक एवं दैनिक वेतन की पुनरीक्षित दरें घोषित की गई हैं। जारी आदेश अनुसार 1 अक्टूबर से आगामी 31 मार्च तक के लिये अकुशल श्रमिकों को 306 रू. प्रतिदिन या 7950 रूपये प्रति माह दर से भुगतान किया जायेगा। इसी तरह अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रति माह 8807 रूपये प्रतिमाह अथवा 339 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। कुशल श्रमिकों को प्रति माह 10185 रूपये प्रतिमाह अथवा 392 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा। उच्च कुशल श्रमिकों को प्रति माह 11485 रूपये प्रतिमाह अथवा 442 प्रतिदिन दर से भुगतान किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment