पॉलिटेक्निक कॉलेज के आसपास के क्षेत्र में 11 को विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा
खण्डवा 9 अक्टूबर, 2019 - पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सहायक अभियंता विद्युत संधारण ने बताया कि मानसून पश्चात विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों के रखरखाव कार्य होने के कारण 11 के.व्ही. अशोक नगर फीडर का विद्युत प्रदाय 11 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित होगा। जिन क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बाधित होगा, उसमें महर्षि आश्रम, सिंगाजी नगर, भण्डारी पब्लिक स्कूल, पार्थ ऐवेन्यू, हरिहर कुन्ज कॉलोनी, सुन्दर नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, त्रिवेणी गर्ल्स होस्टल, अशोक नगर, बसंत बहार कॉलोनी, चन्द्रलोक नगर, वृन्दावन गार्डन, न्याय विभाग कॉलोनी, श्रीकृष्ण रिसोर्टस्, बालाजी रेसिडेन्सी क्षेत्र शामिल है। आवश्यकता पड़ने पर समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment