AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 3 October 2019

फरार आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

फरार आरोपी पर 2 हजार रूपये का ईनाम घोषित

खण्डवा 3 अक्टूबर, 2019 - थाना हरसूद के पंजीबद्ध प्रकरणों के फरार आरोपी रामविलास पिता प्रेमनारायण विश्नोई निवासी खमलाय पर 2 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इस फरार आरापी को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे यह आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। इस अपराधी की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपी के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना प्रभारी हरसूद के दूरभाष क्रमांक 07327-272251 एवं एसडीओपी हरसूद के दूरभाष क्रमांक 07327-272440 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment