महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ‘‘ढाई आखर‘‘ पत्र लेखन प्रतियोगिता होगी
खण्डवा 3 अक्टूबर, 2019 - भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर ‘‘ढाई आखर‘‘ राष्ट्र स्तरीय वार्षिक पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसका विषय है ‘‘प्रिय बापू आप अमर है‘‘। प्रवर अधीक्षक डाकघर खण्डवा ने बताया कि पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित होगी, जिसमें पहली श्रेणी 18 वर्ष से कम आयु वर्ग की तथा द्वितीय श्रेणी 18 वर्ष से अधिक आयु की होगी। दोनों ही श्रेणियों में अंतरदेशीय पत्र कार्ड व लिफाफा श्रेणी शामिल है। अंतरदेशीय पत्र कार्ड में पत्र लेखन की सीमा 500 शब्द व लिफाफा श्रेणी में पत्र लेखन की सीमा 1000 शब्द है। पत्र हिन्दी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में लिखा जा सकता है। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार रू. का प्रथम पुरूस्कार, 25 हजार रू. का द्वितीय पुरूस्कार व 10 हजार रू. का तृतीय पुरूस्कार का दिया जायेगा। जबकि सर्किल एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार 25 हजार रू., द्वितीय पुरूस्कार 10 हजार व तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रू. का दिया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम 31 जनवरी 2020 तक तथा राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के परिणाम 31 मार्च 2020 तक जारी होंगे। अधिक जानकारी www.indiapost.gov.in पर देखी जा सकती है।
विशेष लेख
No comments:
Post a Comment