AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 4 February 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभी से प्रारंभ करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभी से प्रारंभ करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 04 फरवरी, 2019 - आगामी दिनों में आयोजित होने वाले लोेकसभा निर्वाचन के लिए सभी अधिकारी अपने अपने स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अभी से प्रारंभ करें। शासकीय पत्र व्यवहार में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे अंकित किए जाये। अधिकारी निष्पक्ष रहकर कार्य करें। सभी एसडीएम व एसडीओपी संयुक्त दौरे करें व संयुक्त बैठके लेकर लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की नियमित समीक्षा करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार को गौरीकुंज सभागृह में लोकसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित सभी एसडीएम व जिला स्तरीय नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान जो गलतियां अधिकारियों द्वारा की गई थी उन्हें आगामी लोकसभा निर्वाचन में सुधारे ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्विघ्न सम्पन्न हो सके।  उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण गंभीरता से लें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारियों को ईव्हीएम संचालन का प्रशिक्षण आवश्यक रूप से दिया जाये ताकि मतदान के दौरान मशीन में खराबी आने पर उसे आसानी से चालू किया जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान दलों के लिए की गई भोजन व सत्कार व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी। लोकसभा निर्वाचन में इस व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जायें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी मतदान कर सके इसके लिए डाक मतपत्र का अधिकतम उपयोग किया जाये। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए वीडियोग्राफर्स को निर्वाचन की वीडियोग्राफी संबंधी प्रशिक्षण अलग से दिया जाये। सेक्टर अधिकारियों को भी आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाये ताकि लोकसभा निर्वाचन के दौरान वे अपनी ड्यूटी सही ढंग से कर सके। 
पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने इस दौरान कहा कि सभी अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निष्पक्ष रहने के साथ साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि रूल आॅफ लाॅ का निर्वाचन के दौरान सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने समकक्ष राजस्व अधिकारी के साथ नियमित रूप से बैठक करने व दौरे करने के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment