कलेक्टर श्री गढ़पाले ने रणगांव, कविश्वर, पिपल्याफूल एवं कोलगांव का किया दौरा
खण्डवा 14 फरवरी, 2019 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गुरूवार को खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम कविश्वर, कोलगांव, रणगांव व पिपल्याफूल का दौरा कर वहां संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र व स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने कावेरी नदी के उद्गम स्थल कविश्वर के कुण्ड की साफ सफाई के बाद कुण्ड के आसपास के क्षेत्र में जल संरक्षण के कार्य कराने के लिए पंचायत सचिव को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कविश्वर में 2 शांतिधाम है उनके आसपास 2 छोटे छोटे तालाब बनाए जा सकते है। उन्होंने कविश्वर में पुराने तालाब का गहरीकरण करवाने तथा नदी पुनर्जीवन के लिए कावेरी नदी के केचमेट एरिया में अगले 6 दिनों में कार्यो का चिन्हांकन कर जल संरक्षण के कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम कविश्वर के आंगनवाड़ी केन्द्र में मीजल्स रूबेला के टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि टीकाकरण के दिन 5 बच्चे अनुपस्थित थे। जिस पर उन्होंने टीकाकरण से छूट गए बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम रणगांव में माध्यमिक शाला में बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि साप्ताहिक परीक्षा नही हो रही है प्रेक्टिकल लेब की स्थिति भी निरीक्षण के दौरान बहुत खराब पाई गई। जिस पर उन्होंने संकुल अकादमिक समन्वयक की वेतन वृद्धि रोकने तथा जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। पीआईयू द्वारा नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल के निर्माणाधीन भवन में जिस लकड़ी का उपयोग किया जा रहा वह अत्यन्त घटिया प्रकार की लकड़ी पाई गई। उन्होंने लकड़ी बदलवाने के निर्देश दिए। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम पिपल्याफूल में तालाब निर्माण कार्य देखा, तालाब में पड़ल नहीं भरी गई। अतः संबंधित उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment