AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 February 2019

आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ के तहत विकाखण्डस्तर पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर

आयुष्मान भारत ‘निरामयम’ के तहत विकाखण्डस्तर पर आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा 05 फरवरी, 2019 - आयुष्मान भारत योजना ‘‘निरामयम‘‘ के अंतर्गत ब्लाॅक स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविर का उद्धेश्य जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा कराना एवं आयुष्मान भारत ,म.प्र. निरामयम के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराना है। विभिन्न विधाओं के विषय विेशेषज्ञों के माध्यम जन सामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा। साथ ही आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों की पहचान कर चिन्हित कर निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जोयगा । 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि ये स्वास्थ्य शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में 8 एवं 9 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में 8 एवं 9 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद 11 फरवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद 11 फरवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में 13 व 14 फरवरी को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना 15 व 16 फरवरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी 18 व 19 फरवरी तथा खण्डवा शहरी में 20 व 21 फरवरी को आयोजित होंगे। इन शिविरों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना एवं आयुष्मान भारत के अंतर्गत हितग्राहियों को चिन्हांकित कर जिला स्तर पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविर में उनके प्रकरण तैयार कर लाभांवित किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खंडेलवाल ने सभी आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, वार्ड पार्षद से अपील की कि ऐसे गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन शिविरों में जाने के लिए प्रेरित करें।  

No comments:

Post a Comment