राजस्व षिविरों में समस्याओं का निराकरण कर योजनाओं का लाभ भी दिलायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए निर्देश
खण्डवा 15 फरवरी, 2019 - ग्रामीणों की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले में हर माह राजस्व शिविरों का आयोजन सभी राजस्व के वृतों के एक-एक ग्राम में किया जाता है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे इन शिविरों में राजस्व की समस्याओं के निराकरण के साथ साथ गरीब वर्ग के लोगों की मदद के लिए संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलायें। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन व राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के आवेदन ग्रामीणें से प्राप्त कर पात्रता के आधार पर उन्हें इन योजनाओं से लाभान्वित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों व जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिए है कि गरीबों के लिए संचालित पेंशन योजनाओं में प्रथम दृष्टया पात्र हितग्राही चिन्हित किए हुए है, इन हितग्राहियों की पात्रता का विस्तृत परीक्षण करके सभी पात्र लोगों को इन राजस्व शिविरों में पेंशन योजनाओं का लाभ दिलायें।
No comments:
Post a Comment