लोकसभा निर्वाचन के लिए मांधाता क्षेत्र में 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 19 जनवरी, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र खण्डवा, मांधाता, हरसूद व पंधाना के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है।
जारी आदेश अनुसार मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए 28 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। मांधाता क्षेत्र के ग्राम धनगांव के लिए सहायक भूमि वरिष्ठ कृषि विकास श्री उदयसिंह राजपूत, मोरटक्का क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री डी.के. जैन, ओंकारेश्वर क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री आर.के. जोशी, जिला विपणन अधिकारी श्री अमित तिवारी को, सुलगांव क्षेत्र के लिए प्रधान सहायक शल्य चिकित्सक डाॅ. राजेश , नेतनगांव क्षेत्र के लिए सहायक संचालक श्री सुभाष सोलंकी, अटुटखास क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री पी.के. भण्डारी, केलवाखुर्द क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री व्ही.के. रामजे, मोहना क्षेत्र के लिए कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. मेहता, खुटलाखुर्द क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री संतोष चैहान, भगवानपुरा क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री सुधीर कुमार पाराशर, नानखेड़ा रैयत क्षेत्र के लिए सहायक संचालक कृषि श्री सी.एल. डावर को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी तरह सरल्या क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री परमानंद पाण्डे, पुनासा क्षेत्र के लिए शल्य चिकित्सक डाॅ. अनिल डावर, नर्मदानगर क्षेत्र के लिए उद्यान विकास अधिकारी श्री मनोहर चैधरी, बांगरदा क्षेत्र के लिए प्रबंधक श्री राजेन्द्र पाटीदार, पामाखेड़ी क्षेत्र के लिए उपवन मण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कुमार पाराशर, बिजोरामाफी पुनवार्स क्षेत्र के लिए कृषि उपज मण्डी सचिव पंधाना श्री आपसिंह किराडे, बीड़ क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री गजरात सिंह चैहान, शिवरिया क्षेत्र के लिए अंकेक्षण अधिकारी श्री मोहन सिंह दांगी, मूंदी क्षेत्र के लिए सहायक शल्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल कश्यप, केनूदक्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री शिरिष मंुशी, गुयड़ा क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री बंशीधर भारद्वाज, किल्लौद क्षेत्र के लिए सहायक शल्य चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल अर्गल, रोसड़माल क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री रघुनाथ यावतकर, सोमगांव खुर्द क्षेत्र के लिए सहायक पशु शल्य चिकित्सक डाॅ. नवीन तिवारी, बरमलाय क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री चेतन कुमार शाह और झागरिया पुनर्वास स्थल क्षेत्र के लिए उपयंत्री श्री प्रवीण कुमार ठक्कर को सेक्टर अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। इसके अलावा रिजर्व दल में संभागीय प्रबंधक श्री चरनसिंह, कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री अखिलेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री नर्मदाघाटी विकास नर्मदानगर श्री सेराफिम तिर्की और परियोजना संचालक कृषि श्री आनंद सिंह सोलंकी को रखा गया है।
No comments:
Post a Comment