AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 January 2019

स्कूलों में लगभग 1 लाख बच्चों को लगाया जा चुका है मीजल्स रूबेला का टीका

स्कूलों में लगभग 1 लाख बच्चों को लगाया जा चुका है मीजल्स रूबेला का टीका 

खण्डवा 22 जनवरी, 2019 - खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 22 जनवरी तक जिले की विभिन्न स्कूलों में 9 माह से 15 वर्ष तक के 1 लाख 6 हजार 741 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अनिल तंतवार ने सभी पालकांे से अपील है कि अपने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका अवश्य लगवाए। अभियान के अगले चरण में आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों तथा मंजरे-टोले, ईट भट्टों व अन्य छूट गये बच्चों का टीकाकरण किया जावेगा। डाॅ. तंतवार ने बताया खसरा-रूबेला का टीका दर्द रहित है इसे लगाने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आयेगी। यह टीका पहले से जिन बच्चों को लगा है वह बच्चों को टीका अवश्य लगवाये। उन्होंने बताया कि मीजल्स एक जानलेवा बीमारी है जिसमें ग्रषित होने पर बच्चों को दस्त रोग, निमोनिया, कुपोषण और अंधापन जैसे कई रोगों से ग्रषित हो जाता है एवं बच्चों की मृत्यु तक भी हो जाती है और रूबेला बीमारी मुख्यतः 15 वर्ष तक के बच्चों में सर्वाधिक होती है यदि गर्भवस्था के दौरान रूबेला संक्रमित होने से शिशु जन्मजात दोष के साथ पैदा हो सकता है जैसे- अंधापान, बहरापन, जन्मजात दिल की बीमारी, मानसिक रोग से बच्चा कमजोर पैदा होता है।

No comments:

Post a Comment