राष्ट्रीय प्रतिभा खोज द्वितीय चरण की परीक्षा 13 मई को
खण्डवा 9 मई, 2018 - राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) के द्वितीय चरण की परीक्षा के लिये प्रदेश के 276 विद्यार्थी पात्र घोषित किये गये हैं। जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने बताया कि ये सभी विद्यार्थी अब 13 मई 18 को द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र एन.सी.ई.आर.टी ने अपने वेब पोर्टल पर उपलब्ध करा दिये हैं। चयनित परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जि़ला शिक्षा अधिकारियों और संकुल प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के चयनित विद्यार्थियों से संपर्क कर द्वितीय चरण की परीक्षा के लिये उनके प्रवेश-पत्र उपलब्ध करवाने में सहायता करें। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के लिये किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
No comments:
Post a Comment