AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 May 2018

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने ऐष्वर्या को बनाया आत्मनिर्भर

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने ऐष्वर्या को बनाया आत्मनिर्भर 

खण्डवा 30 मई, 2018 - मध्यप्रदेष सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है, इन योजनाओं की मदद से प्रदेष के लाखों युवा अपने सपनों को पूरा कर रहे है। जिले में अन्त्यवसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत दी गई मदद से गांधी नगर खण्डवा निवासी ऐष्वर्या अपना खुद का ब्यूटी पार्लर प्रारंभ कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन चुकी है। 
खण्डवा शहर के गांधी नगर में रहने वाली ऐष्वर्या को ब्यूटी पार्लर की स्थापना के लिए नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के माध्यम से कुल 1.50 लाख रूपये की मदद मिली थी, जिसमें 45 हजार रूपये अनुदान शामिल था। ऐष्वर्या मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की मदद से स्थापित अपना ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय कुषलता पूर्वक संचालित कर रही है और आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार कोे आर्थिक संबल दे रही है। 

No comments:

Post a Comment