AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 May 2018

ऊर्जा मंत्री श्री जैन व षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने आंगनवाड़ी का किया लोकार्पण

ऊर्जा मंत्री श्री जैन व षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने आंगनवाड़ी का किया लोकार्पण



खण्डवा 19 मई, 2018 -  प्रदेष के उर्जा विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय के साथ पुलिस लाईन में लगभग 10 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित आर्दष आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का विधिवत पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, खण्डवा के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन भी मौजूद थे। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि खण्डवा शहर में करोड़ो रूपये लागत के बड़े बड़े विकास कार्य एक साथ हो रहे है।  उन्होंने कहा कि यहां निर्मित हो रहा अटल सरोवर को देखकर ऐसा लगता है कि मानो दुबई में आ गए हो। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज व सांस्कृतिक संकुल भी खण्डवा शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। 
कार्यक्रम में षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस लाईन में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्री भसीन द्वारा विषेष रूचि लेने से यहां अनेकों सराहनीय कार्य कराये गए है। आर्दष आंगनवाड़ी भवन भी पुलिस लाईन में किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन में जिम की स्थापना के साथ साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास बेटमिंटन कोर्ट की स्थापना भी विषेष उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बच्चों में देष भक्ति की भावना विकसित करने के लिए स्कूलों में उपस्थिति के समय बच्चे अब यस सर के स्थान पर जय हिन्द बोलेंगे। इसके लिए शासन द्वारा आदेष जारी कर दिए गए है। षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट कर उन्होंने अनुरोध किया है कि देष में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह देष के सैनिकों द्वारा कराया जाना चाहिये, जिससे विद्यालय के छात्रो में देषप्रेम-देष रक्षा के प्रति जज्बा जागृत होगा, जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने उत्तम सुझाव को स्वीकारते हुए आवष्यक निर्देष जारी करने का आष्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गांव व शहरों के विद्यालयों का नामकरण संबंधित गांव के उन शहीद सेनिकों के नाम से किया जायेगा जो कि देष की रक्षा के लिए शहीद हुए है। 
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने इस अवसर पर कहा कि खण्डवा में विकास की असिमित संभावनाएं है। खण्डवा जिले के नागरिक उर्जा से भरे हुए है तथा प्रषासन के सकारात्मक कार्यो में मदद करते है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मीयों के परिवार के कल्याण के लिए गत वर्षो में खण्डवा जिले में अनेकों कार्य किए गए है। यह आंगनवाड़ी भवन भी उसीक्रम में निर्मित हुआ है। 
(फोटो संलग्न)
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
खण्डवा 19 मई, 2018 -  प्रदेष के उर्जा विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने शुक्रवार रात्रि में नागचून स्थित अटल सरोवर के आसपास प्रचलित सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर श्री सुभाष कोठारी, नवागत कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। महापौर श्री कोठारी ने इस दौरान बताया कि अटल सरोवर के आसपास एनएचडीसी की मदद से पार्क विकसित किया जा रहा है, इसके बन जाने से शहरवासियों को पर्यटन के लिए शहर में ही एक अच्छा स्थान उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 1 माह में अटल सरोवर में नौकायन का कार्य भी पर्यटन विकास निगम के सहयोग से प्रारंभ कर दिया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने अटल सरोवर के आसपास किए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य की सराहना की और कहा कि इस तरह के आकर्षक व बड़े पार्क कई बड़े शहरों मंे भी नहीं है। 
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन कार्य को देखा 
     प्रभारी मंत्री श्री जैन ने शनिवार सुबह शहर में निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज परिसर में कार्यालय भवन तथा निर्माणाधीन आवासीय परिसर को देखा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले तथा निर्माण एजेंसी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री श्री जैन भी मौजूद थे। कार्यपालन यंत्री श्री जैन ने इस दौरान बताया कि जून माह के अंत तक मेडिकल कॉलेज भवन से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण हो जायेंगे तथा मेडिकल कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया की मान्यता मिलते ही जुलाई माह से मेडिकल कॉलेज में प्रवेष प्रारंभ हो जायेंगे। उन्होंने इस दौरान बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 35 डॉक्टर नियुक्त हो चुके है। 
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने सांस्कृतिक संकुल व ओपन थियेटर के निर्माणाधीन कार्य को देखा
     प्रभारी मंत्री श्री जैन ने शनिवार सुबह सर्किट हाउस के पास लगभग 15 करोड़ रूपये लागत से निर्मित हो रहे रविन्द्रनाथ टेगोर सांस्कृतिक संकुल के निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस तरह के सांस्कृतिक संकुल व ओपन थ्रियेटर प्रदेष में खण्डवा जिले के अलावा केवल भोपाल एवं विदिषा जिलों में ही निर्मित हो रहे है। कार्यपालन यंत्री पीआईयू ने इस अवसर पर बताया कि सांस्कृतिक संकुल का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने ये निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देष कार्यपालन यंत्री को दिए। 

No comments:

Post a Comment