AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 May 2018

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना की मदद से कु. जोया अब बोल व सुन सकेगी

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना की मदद से कु. जोया अब बोल व सुन सकेगी 

खण्डवा 22 मई, 2018 -  जिले के खालवा विकासखण्ड के ग्राम मदनी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अषरफ खान की छोटी बेटी 4 वर्षीय कु. जोया जन्म से ही न सुन सकती थी और न ही बोल पाती थी। जोया की ऐसी दषा देखकर बालिका के माँ-बाप बहुत चिंतित रहते थे और अपनी भाग्य को कोसते थे। कई जगह डॉक्टरों व हकीमो को भी दिखाया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। डॉक्टरों ने बच्ची के इलाज पर 7-8 लाख रूपयों का खर्च बताया गया जो कि जोया के पिता के लिए आसमान से तारे तोड़ने के समान था इसलिए अषरफ खान ने जोया के स्वस्थ्य होने की उम्मीद छोड़ दी। लेकिन एक दिन अचानक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के डॉ. शैलेन्द्र राठौर के नेतृत्व में ग्राम मदनी पहुंची। चिकित्सकों ने जोया का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद पहली बार जोया के पिता अषरफ को बताया कि जोया का ऑपरेषन निःषुल्क हो सकता है और वो भी अन्य बच्चो की तरह सुन व बोल सकेगी। इसके लिए उन्होंने अषरफ को जिला अस्पताल खण्डवा में आर.बी.एस.के. जिला समन्वयक श्री विनोद पंवार से मिलने की सलाह दी। 
अषरफ अपनी बेटी जोया को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचा तो वहां मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना मे उसका पंजीयन कर और नाक कान गला विषेषज्ञ डॉ. अनिरूद्ध कौषल से जांचे करवाई गई और इंदौर के श्री अरविन्दों अस्पताल मे आवष्यक जांचो के लिए रेफर किया गया। जोया के पिता उसे लेकर श्री अरविन्दों अस्पताल इंदौर लेकर पहुंचे जहां सभी आवष्यक जांचे आर.बी.एस.क.े अंतर्गत निःषुल्क की गई तथा कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेषन पर 6.50 लाख रूपये खर्च बताया गया। इंदौर के डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर जोया का प्रकरण जिला स्तरीय समिति से तथा बाद में संभागीय तकनीकी समिति से जोया का कुल 6.50 लाख रूपये का प्रकरण स्वीकृत हो गया। इसके बाद वो घड़ी भी आई जिसका इंतजार जोया के माता-पिता पिछले 04 साल से कर रहे थे उनकी लाडली बेटी जोया का ऑपरेषन श्री अरविन्दों अस्पताल इंदौर की कॉक्लियर इम्प्लांट विषेषज्ञ डॉ. शेनल कोठारी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। डॉ. कोठारी ने बताया कि नियमित रूप से स्पीच थैरेपी लेने के बाद अब जोया अन्य बच्चों की तरह बोल व सुन सकेगी।

No comments:

Post a Comment