AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 May 2018

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कोरगला की चैपाल में किसानों से की चर्चा

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कोरगला की चैपाल में किसानों से की चर्चा

खण्डवा 29 मई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र ने मंगलवार को ग्राम कोरगला का दौरा कर गांव की चैपाल पर किसानांे से विस्तृत चर्चा की और उन्हें उन्नत तरीकों से जैविक खेती करने की सलाह दी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किसानों को समझाया कि जैविक खेती काफी सस्ती पड़ती है लागत कम होने तथा जैविक खेती के उत्पादन का मूल्य भी रासायनिक खेती के उत्पादन से अधिक मिलने के कारण किसान को लाभ अधिक होता है। उन्होंने कोरगला के किसानों को स्वीटकाॅर्न, मिर्ची, तुअर आदि की फसल के लिए आवष्यक प्रषिक्षण लेने हेतु कटनी जिले का भ्रमण कार्यक्रम बनाने के लिए उपसंचालक कृषि को निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने किसानों को मषरूम व शहद उत्पादन प्रारंभ करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को प्याज का पेस्ट तैयार करने की मषीन खरीदकर प्याज का पेस्ट उद्योग प्रारंभ करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसानों को मुख्यमंत्री युवा कृषि उद्यमी योजना के तहत मदद भी दिलाई जा सकती है।

No comments:

Post a Comment