AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 May 2018

1 जून को मुख्यमंत्री श्री चौहान करोड़ों रू. के निर्माण कार्यो का शुभारंभ करेंगे

1 जून को मुख्यमंत्री श्री चौहान करोड़ों रू. के निर्माण कार्यो का शुभारंभ करेंगे

खण्डवा 30 मई, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान आगामी 1 जून को जिले के ग्राम खेड़ी आयेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में अनेको निर्माण कार्याे का लोकार्पण तथा षिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस दौरान मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई के तहत लगभग 155.53 लाख रूपये से निर्मित जामदड़ से मेड़ापानी मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज के निर्माण का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा श्री चौहान जिन निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे उनमें 306.26 लाख रूपये के पटाजन से रन्हाई मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण कार्य, लगभग 196.24 लाख रूपये से निर्मित दिदम्दा से ढोलगांव मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण, 129.35 लाख रूपये से निर्मित पारगुलाई से बोरखेड़ा दिदम्दा मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज का निर्माण एवं 329.76 लाख रूपये से निर्मित पिपल्या भावलिया से रोषनी मामाडोह मार्ग पर हाईलेवल ब्रिज के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण होगा। इसके अलावा श्री चौहान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खण्डवा के लिए लगभग 1 करोड़ रूपये लागत से निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास का लोकार्पण करेंगे तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा 143 लाख रूपये लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन ग्राम झिंझरी का लोकार्पण करेंगे।
इन निर्माण कार्यो का होगा भूमिपूजन
इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान जिन निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर शुभारंभ करेंगे उनमें लगभग 233.98 लाख रूपये से निर्मित होने वाले अमोदा से टाडा (अट्टा) मार्ग लम्बाई 3.50 कि.मी. के निर्माण कार्य , लगभग 151.42 लाख रूपये लागत से बनने वाले नाहरमल से नीमसेठी मार्ग के निर्माण कार्य जिसकी लम्बाई 3 कि.मी. , रू. 166.96 लाख लागत से चीराखान से उटावद मार्ग के निर्माण कार्य, 184.62 लाख रूपये से किल्लौद से गुरावां मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जायेगा, जिसकी लम्बाई 2.60 किमी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान लगभग 357.23 लाख रूपये से आबूद से चमाटी मार्ग का निर्माण कार्य, 369.61 लाख रूपये से अटूट भिकारी से जावर मार्ग,  180.89 लाख रूपये लागत केे कालमुखी से हीरापुर मार्ग, 186.46 लाख रूपये से देवला से टिटगांव मार्ग और लगभग 186.46 लाख रूपये लागत के लछौरा से सेमरूढ मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग की लगभग 16508 लाख रूपये से निर्मित होने वाली आवलिया मध्यम परियोजना जिसकी सिंचाई क्षमता 5000 हेक्टेयर का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री श्री चौहान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी भूमिपूजन कर करेंगे। इन पेयजल योजनाओं में ग्राम गुलई वनग्राम खालवा के लिए 101.09 लाख , बगमार के लिए 115.02 लाख रूपये, टाकलीकला के लिए 116.32 और पामाखेड़ी के लिए 145.04 लाख रूपये शासन द्वारा स्वीकृत किए गए है। इसके अलावा मध्यप्रदेष ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई खण्डवा द्वारा लगभग 526.09 लाख रूपये से निर्मित होने वाले खण्डवा हरसूद मार्ग से खार मार्ग का भूमिपूजन भी किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment