AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 May 2018

23 से 31 मई तक रोशनी क्लीनिक में चिन्हित महिला का किया जायेगा उपचार

23 से 31 मई तक रोशनी क्लीनिक में चिन्हित महिला का किया जायेगा उपचार

खण्डवा 22 मई, 2018 -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल व्दारा बताया गया कि 11 अप्रैल से 20 मई तक ग्राम स्तर व शहरी मलिन बस्तियों में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया था। उन शिविरों में चिन्हित की गई महिलाओं के उपचार के लिए जिला अस्पताल के रोशनी क्लीनिक में 23 मई से 31 मई के मध्य प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक जिला स्तरीय महिला स्वास्थ्य आयोजित किया गया। जिसमें विकासखण्ड वार पृथक-पृथक तिथियों में बुलाकर जिला अस्पताल खंडवा के महिला चिकित्सक व चिकित्सा विशेषज्ञों व्दारा जांव व उपचार कर उन्हें परामर्श दिया जायेगा। 
मध्यप्रदेश शासन का मुख्य उद्धेश्य है कि सभी आयु वर्ग की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सजगता से उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाकर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कराना है। ऐसे महिलायें जो हाई रिस्क की श्रेणी में है तथा एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जा जाना है। साथ ही अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप मधुमेह स्तन कैंसर, सवाईकल कैंसर, ओरल कैंसर तथा अन्य रोग निःसंतान, स्त्रीरोग संबंधी समस्याओं की पहचान कर उनका समुचित उपचार की व्यवस्था की जावेगी। जिला अस्पताल रोशनी क्लीनीक में क्षेत्र की चिन्हित महिलाओं का उपचार किया जायेगा। चिन्हित महिलाओं को पंधाना, छैगांवमाखन में 23 व 26  मई को , जावर व मून्दी में 24 व 28 मई को, खालवा, हरसूद व किल्लौद में 25 व 29 मई को तथा शहरी क्षेत्र खंडवा में 30 व 31 मई को उपचार हेतु बुलाया गया है। 

No comments:

Post a Comment