AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 May 2018

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने विकास के सपने किए साकार

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने विकास के सपने किए साकार 

खण्डवा 29 मई, 2018 - सिंघाड़ तलाई मोहल्ला निवासी विकास साल्वे के पिताजी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। गरीबी के कारण उसने इंजिनियरिंग की पढ़ाई जैसे तैसे पूरी की। मैकेनिकल इंजिनियरिंग में डिग्री लेने के  बाद विकास का सपना था कि वह मैकेनिकल इंजिनियरिंग संबंधी डिजाइनों को तैयार करने का प्रषिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से इंजिनियरिंग के विद्यार्थियों को दें। उसके इस सपने को पूरा होने में सबसे बड़ी बाधा थी पूंजी। 
विकास की पूंजी संबंधी समस्या प्रदेष सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने पूरी कर दी। इस योजना में मिली 6 लाख रूपये की मदद से अब विकास ने अपना स्वयं का कम्प्यूटर ट्रेनिंग संेटर प्रारंभ कर दिया है। खण्डवा के शेर चैराहे पर विकास ने 6 कम्प्यूटरों के साथ अपना ट्रेनिंग संेटर शुरू कर दिया है। जिससे उसे नियमित आय होने लगी और वह अपनी आय में से बैंक से प्राप्त ऋण की किष्त भी नियमित रूप से चुका रहा है। विकास बताता है कि उसे इस योजना के तहत 1.64 लाख रूपये अनुदान स्वरूप मिलने से काफी आर्थिक राहत मिली है। विकास अपनेे इस सपने को साकार करने के लिए पूरा श्रेय मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान को देता है, जिन्होंने बेरोजगार युवाओं के अधूरे सपने पूरे करने के लिए यह योजना प्रारंभ की। 

No comments:

Post a Comment