AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 May 2018

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खेड़ी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने खेड़ी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

खण्डवा 29 मई, 2018 -  कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र ने मंगलवार को ग्राम खेड़ी का दौरा कर वहां आगामी 1 जून को मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होने वाले तेदूपत्ता संग्राहक व श्रमिक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, एसडीएम हरसूद श्री जगदीष मेहरा सहित लोक निर्माण, विद्युत कम्पनी, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारी व जनपद खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन हेलीपेड तथा कार्यक्रम आयोजन स्थल का दौरा किया और कार्यक्रम हेतु स्टेज निर्माण व हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, प्रेस दीर्घा की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों के लिए पेयजल व्यवस्था व अस्थाई शौचालय निर्माण कराने तथा कार्यक्रम स्थल पर उपचार हेतु चिकित्सा षिविर आयोजित करने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। 
कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने इस दौरान एसडीएम श्री मेहरा को निर्देष दिए कि जिन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री जी के हाथो सहायता दिलानी है उनकी बैठक व्यवस्था स्टेज के पास ही सुनिष्चित की जायें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन निर्माण कार्यो का षिलान्यास व लोकार्पण होना है उनका विस्तृत विवरण संकलित करने तथा षिलान्यास के पत्थर विधिवत स्टेण्ड पर लगवाकर कार्यक्रम स्थल पर स्टेज के पास व्यवस्थित रखवायें, ताकि मुख्यमंत्री जी के करकमलो से उनका लोकार्पण व षिलान्यास हो सके पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारणेकर को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने तथा मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिए कहा।

No comments:

Post a Comment