AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 May 2018

आज से मनाया जाएगा प्रतिष्ठान पंजीयन पखवाड़ा

आज से मनाया जाएगा प्रतिष्ठान पंजीयन पखवाड़ा 

खण्डवा 31 मई, 2018 - राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना में अप्रेंटिसशिप पोर्टल ूूू.ंचचतमदजपबमेीपच.हवअ.पद पर प्रतिष्ठानों को पंजीबद्ध करने के लिये एक जून से 15 जून तक पंजीयन पखवाड़ा मनाया जायेगा। पोर्टल में पंजीयन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये जिले की नोड़ल आईटीआई से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतिष्ठानों को पंजीयन के बाद स्वतरू आईटीआई अर्द्धकुशल मेनपॉवर उपलब्ध होगा। प्रतिष्ठान द्वारा शिक्षुता प्रशिक्षण देने के साथ ही शिक्षु को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित वृत्ति का भुगतान भी किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा नियुक्ताओं को प्रति शिक्षु निर्धारित वृत्ति का 25 प्रतिशत अथवा 1500 रूपये प्रति माह, जो भी कम हो, प्रतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा। जो प्रशिक्षु किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बिना शिक्षुता प्रशिक्षण के लिये सीधे जाते हैं, उन्हें बुनियादी प्रशिक्षण की लागत की प्रतिपूर्ति 500 घंटे/ 3 महीने के लिये 7500 रूपये की दर से की जायेगी। यह राशि भारत सरकार द्वारा बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाता को दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment