AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 May 2018

प्रभारी मंत्री श्री जैन लोकतंत्र सेनानियों को आज वितरित करेंगे ताम्रपत्र

प्रभारी मंत्री श्री जैन लोकतंत्र सेनानियों को आज वितरित करेंगे ताम्रपत्र

खण्डवा 17 मई, 2018 - प्रदेष के उर्जा मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 18 मई को लोकतंत्र सेनानियों एवं दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को ताम्रपत्र वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागृह में सायं 4 बजे से आयेाजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। 
ये लोकतंत्र सेनानी होंगे सम्मानित
खण्डवा तहसील में लोकतंत्र सेनानियों व दिवंगत सेनानियों में श्री कमलचंद, संतोष सिंह , सरदार सिंह, बसंत कुमार गुप्ता, सखाराम , लखनलाल, गजानंद, धनजी, हरिराम, देवीलाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, दिनेष कुमार शर्मा, विनोद कुमार, दषरथ, लाला , जगन्नाथ, मायाकृष्ण केलकर, धर्मेचंद जैन, गोरेलाल लाड़, मोहनलाल, रामकिषन कालवा, छज्जूलाल सावले, मदनलाल फुलरे, भूरेलाल पटेल, विनोद देषपाण्डे, दिनकर देषमुख, राजाराम पटेल, सखाराम जीराती, सीताराम पटेल, श्रीमती सरस्वती, श्रीमती मीराबाई, गीताबाई, बसंती बाई, भाग्यवती देवी, रामकुंवर बाई, श्यामाबाई, जानकी बाई, सीताबाई, देवीबाई, लक्ष्मीबाई, इंदिरा बाई, कोकीला बाई, रामकुंवर डोड, मंडाबाई, गंगाबाई, सरस्वती बाई, शांताबाईख् उमादेवी राठौर व लीलाबाई का नाम शामिल है।
इसी तरह पंधाना तहसील में लोकतंत्र सेनानियों एवं दिवंगत सेनानियों में श्री कुलभूषण , श्री रमेषचंद, पूनमचंद, गोविन्द, भागीरथ, हेमराज, नंदकिषोर, श्यामलाल मालवीया, तानसेन उर्फ सुरेन्द्र, भगवान, सुखराम बराडे, राजेन्द्र कुमार, श्रीमती बसंती बाई, सीयाबाई, अनु सेन, श्रीमती सरस्वती देवी व श्री रामलाल गंगाजले का नाम शामिल है। इसी प्रकार पुनासा तहसील में श्री रघुराजसिंह, श्री ताराचंद कानूनगो, सीताराम माहेष्वरी व सुन्दरलाल राठौर का तथा हरसूद तहसील से श्री गंगाराम शामनानी का नाम शामिल है। इसके अलावा अम्बिका प्रसाद पाठक निवासी झाबुआ, श्रीमती माणकबाई निवासी नेपानगर तथा श्री प्रकाष सोलापुरकर निवासी भोपाल को भी कार्यक्रम में ताम्रपत्र प्रदान किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment