AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 May 2018

गरीब मजदूरों के लिए वरदान हैं असंगठित श्रमिक कल्याण योजना - स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह

गरीब मजदूरों के लिए वरदान हैं असंगठित श्रमिक कल्याण योजना
- स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने विद्युत उपकेन्द्र का किया लोकार्पण


खण्डवा 19 मई, 2018 -  प्रदेष के ऊर्जा विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के साथ शनिवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम मोहनियाखेडा में नवनिर्मित 132/33 के.व्ही. में विद्युत उपकेन्द्र सिंगोट का लोकार्पण फीता काटकर किया। लगभग 62 करोड़ रूपये लागत के इस उपकेन्द्र के बन जाने से खण्डवा व सिंगोट के आसपास के गांवों में बिजली की समस्या दूर हो जायेगी। ग्रामीणों को भी पर्याप्त वॉल्टेज मिलेगा तथा तकनीकी खराबी के कारण लाईट जाने की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि सौभाग्य योजना के तहत प्रदेष के हर घर में बिजली पहुंचाने का उल्लेखनीय कार्य सरकार ने किया है। इस योजना के तहत खण्डवा के शत प्रतिषत घरों में बिजली पहुंचाई जा चुकी है। सौभाग्य योजना के तहत प्रदेष के 14 लाख घरों में कनेक्षन दिए जा चुके है। इस वर्ष के अंत तक 32 लाख ऐसे घरों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी, जहां अभी तक बिजली कनेक्षन नहीं थे। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने कल हुई एक दुर्घटना में ग्राम सडि़यापानी में विद्युत करंट से मृत युवक राजाराम के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने तथा दोषी कर्मचारियों को दण्डित करने का अनुरोध उर्जा मंत्री से किया, जिस पर उर्जा मंत्री श्री जैन ने मृत युवक के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद के साथ साथ दोषी कर्मचारी श्री दिपक शाहु को पद से पृथक करने तथा दोषी कनिष्ठ अभियंता के विरूद्ध जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के आदेष आज ही जारी करने के निर्देष अधीक्षण यंत्री श्री लाड़ को दिए। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
     स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष सरकार ने हाल ही में असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए नई योजना प्रारंभ की है, जिसके तहत मजदूरों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि अन्य लाभों के अलावा पंजीबद्ध मजदूरों को रियायती दर पर बिजली की सुविधा भी मिलेगी। पंजीबद्ध मजदूरों से बिजली बिल की राषि के रूप में केवल 200 रूपये प्रतिमाह दर से भुगतान दिया जायेगा, शेष राषि सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व प्रदेष में सड़कों व बिजली की स्थिति अत्यंत खराब थी। प्रदेष सरकार के प्रयासों से अब ये दोनों समस्याएं खत्म हो चुकी है। उन्होंने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उर्जा मंत्री श्री जैन को सुझाव दिया कि जो किसान बिजली के बिल की अगले एक वर्ष की राषि अग्रिम जमा कराना चाहते है, उन्हें देयक भुगतान में 10 प्रतिषत की छूट दी जाये ंतो कम्पनी की वसूली भी बढ़ेगी और किसानों को राहत भी मिलेगी। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत देष के करोड़ो घरों में निःषुल्क गैस कनेक्षन दिलाये गए है, जिससे महिलाओं को चूल्हा फूकनें से अब मुक्ति मिल गई है।

No comments:

Post a Comment