AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 May 2018

10 दिवसीय विषेष विधिक सेवा अभियान प्रारंभ

10 दिवसीय विषेष विधिक सेवा अभियान प्रारंभ

खण्डवा 17 मई, 2018 - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के यथानिर्देषानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीष व अध्यक्ष श्री संजय शुक्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खंडवा के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के लिये 17 से 26 मई तक 10 दिवसीय विषेष विधिक सेवा अभियान का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी. एल. प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को संबोधित करते हुए श्री प्रजापति ने कहा कि महिलाओं के लिये लगाये गये विषेष विधिक सेवा अभियान का उद्देष्य उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल कराना है।  साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जेल में निरूद्ध महिला बंदियों को इस 10 दिवसीय अभियान के दौरान उनके स्वास्थ्य परीक्षण, षिक्षा, रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण कराया जाना तथा यदि ऐसे महिला बंदी जिनके पास प्रकरण में पैरवी करने के लिये अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निःषुल्क विधिक सहायता अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाना है। 
इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जेल में आए बंदियों में सुधार करना ही प्रमुख कार्य है। महिला एवं बाल विकास विभाग से आए श्री राजकुमार साहू ने कहा कि विषेष विधिक सेवा षिविर के दौरान रोजगारोन्मुखी प्रषिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सीखने से महिलाओं को जीवाकोपार्जन के लिये एक अच्छा माध्यम बन सकता है। इसके उपरांत जिला जेल में उपस्थित महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों के निर्धारित प्रोफाईल कु. निकिता नागोरी व अन्य पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा तैयार किये गये ताकि महिला बंदियों के प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवष्यक विधिक सलाह एवं सहायता प्रदान की जा सकें। साथ ही महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय के डॉ. भूषण बांडे ने किया एवं उन्हें आवष्यकतानुरूप दवाईया प्रदान की गई।

No comments:

Post a Comment