AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 May 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने लेडी बटलर व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने लेडी बटलर व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण


खण्डवा 25 मई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने लेडी बटलर अस्पताल जाकर भी वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान निर्देष दिए कि अस्पताल के मुख्य प्रवेष द्वार के बाहर से मोटर साईकिल व अन्य वाहन हटवाकर वहां 3-4 स्टेªचर रखवाने के निर्देष दिए ताकि मरीजों को वार्ड तक ले जाने में सुविधा रहे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला चिकित्सालय में दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण कर काउन्टर के बाहर महिला व पुरूष के काउन्टर के बाहर पेंट कराकर महिला व पुरूष काउन्टर लिखवाने के निर्देष दिए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अस्पताल के पलंग पर चादर न होने पर नाराजगी प्रकट की तथा प्रतिदिन चादर बदलवाने के निर्देष दिए और मेकेनाईज्ड लॉन्ड्री मषीन स्थापित कराने के लिए आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अस्पताल के वार्डो की खिड़कियों में लगी पुरानी जालियों को साफ कराने या नई जाली लगवाने के निर्देष दिए। उन्होंने ट्रामा सेंटर, अस्थि रोग वार्ड, पैथोलॉजी लेब, सोनाग्राफी सेंटर का भी निरीक्षण किया। मरीज पंजीयन केन्द्र भी उन्होंने देखा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मरीज पंजीयन व पैथोलॉजी संबंधी समस्त कार्य का कम्प्यूटराइजेषन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने नवजात षिषु वार्ड के बाहर बच्चों की माताओं के लिए अलग कक्ष निर्धारित कर उनके रूकने के लिए आवष्यक व्यवस्था करने को कहा है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नैदानिक केन्द्र व टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मूंदी सिविल अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के रिकार्ड को बारीकी से परखा। इस दौरान पाया गया कि नवजात बच्चों के जन्म के दिन किए गए टीकाकरण पंजी पर तत्समय दर्ज नहीं किए जा रहे, इस संबंध में बीएमओ को उन्होंने निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment