AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 May 2018

खण्डवा सहित प्रदेश के 11 जिलों का हुआ शतप्रतिशत विद्युतीकरण

खण्डवा सहित प्रदेश के 11 जिलों का हुआ शतप्रतिशत विद्युतीकरण 

 खण्डवा 26 मई, 2018 - मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक राज्य के खण्डवा सहित कुल 11 जिलों खण्डवा, आगर-मालवा, मंदसौर, इंदौर, नीमच, देवास, रतलाम, हरदा, अशोकनगर, उज्जैन और शाजापुर में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कराया जा चुका है। अब तक 15 लाख घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। योजना में शेष बचे घरों को आगामी अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य है।
योजना में प्रदेश के ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षों से रौशनी से वंचित थे। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा इस दिशा में समुचित प्रयास कर अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment