AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 May 2018

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से आत्मनिर्भर बना मुकेष

सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से आत्मनिर्भर बना मुकेष

खण्डवा 22 मई, 2018 -  पुनासा विकासखण्ड के ग्राम ठिकरीमाल निवासी मुकेष चौहान कक्षा 12वीं तक अध्ययन कर सनावद में एक फोटो कॉपी की दुकान पर 4-5 हजार रूपये महीने की नौकरी कर जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण करता था। पिछले दिनों मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मुकेष को 3 लाख रूपये की आर्थिक मदद मिल जाने से उसने स्वयं का फोटो स्टूडियो तथा पंजाब नेषनल बैंक के कियोस्क का संचालन प्रारंभ कर दिया है। आज मुकेष आराम से हर माह 6 हजार रूपये महीने की ऋण की किष्त जमा करने के बाद भी 20 हजार रूपये महीने बचा लेता है। मुकेष अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान को ही श्रेय देता है और उनका बार-बार धन्यवाद देता है।
मुकेश ने बताया कि सनावद में फोटो कॉपी की दुकान पर काम करने के दौरान परिवार से दूर रहना पड़ता था और परिवार में पत्नि व दो बच्चे होने से 4-5 हजार रूपये महीने में गुजारा भी ढं़ग से नहीं हो पाता था। बचपन से ही फोटोग्राफी को शौक था लेकिन काम मिला फोटो कॉपी इसलिए मजा भी नहीं आ रहा था। एक दिन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री के.के. नागराज से पुनासा में मुलाकात हुई तो उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में बताया। कुछ दिनों में आवेदन भी कर दिया और प्रकरण भी 3 लाख रूपये का स्वीकृत हो गया। मुकेष ने बताया कि लगभग चार गुना आय बढ़ने से अब वह अपनी दोनों बेटियों को बेहतर षिक्षा दिला सकेगा और अपने परिवार का अच्छी तरह पालन पोषण कर सकेगा।

No comments:

Post a Comment