AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 May 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा व मूंदी मण्डी का किया औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा व मूंदी मण्डी का किया औचक निरीक्षण

खण्डवा 25 मई, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शुक्रवार को कृषि उपज मण्डी खण्डवा व मूंदी उप मण्डी जाकर चना खरीद केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा और किसानों से चर्चा की तथा चना विक्रय में आ रही समस्याओं के संबंध में पूछताछ की। खण्डवा कृषि उपज मण्डी में अधिकारियों को निर्देष दिए कि फसल बेचने आने वाले किसानों को उनके आने के क्रम से टोकन जारी करें ताकि फसल तुलाई में किसानों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। किसानों ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को बताया कि फसल तुलाई के लिए उन्हें 1-2 दिन इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे वाहन का भाड़ा अतिरिक्त लग जाता है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मण्डी सचिव व एसडीएम को निर्देष दिए कि फसल बेचने आने वाले किसानों की फसल जिस दिन वे मण्डी में आए उसी दिन तौली जाये, चाहे देर रात तक तौलना पड़े। उन्होंने मण्डी में फसल लेकर आ चुके सभी किसानों की फसल आज देर रात तक तौलने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि आवष्यकतानुसार मण्डी में तौल कांटे बढ़ायें जायें ताकि किसानों को फसल तुलाई के लिए अधिक प्रतिक्षा न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि वे आज देर रात में एक बार फिर फसल तुलाई की प्रक्रिया देखने आयेंगे। किसानों ने बताया कि अभी फसल तुलाई का कार्य दोपहर 12 बजे से हो रहा है, यदि प्रातः 10 बजे से तुलाई करायी जाये तो अधिकाधिक किसानों की फसल तुलाई हो सकेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा मण्डी परिसर में रेट लिस्ट न लगी होने पर मण्डी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष भी दिए।
मूंदी मण्डी परिसर में चना उत्पादक किसानो ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को समस्या बताई कि एक बार में 40 क्विंटल से अधिक चने की तुलाई न होने से एक ही किसान को 2-3 बार आना पड़ता है, एक से अधिक बार आने पर कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर संबंधी समस्या के कारण समर्थन मूल्य पर चना विक्रय में समस्या आ रही है। उन्होंने खण्डवा व मूंदी मण्डी में चना खरीदने के बाद बोरियों को मषीन से सिलवाकर ही वाहन में लदवाने के निर्देष दिए। किसानों ने चना बेचने के बाद भुगतान प्राप्त न होने संबंधी समस्या कलेक्टर श्री गढ़पाले को बताई, जिस पर उन्होंने बताया कि 10 करोड़ रूपये का बजट कल ही प्राप्त हुआ है, शीघ्र ही किसानों की उपज का मूल्य खाते में जमा हो जायेगा। उन्होंने मूंदी मण्डी में किसानों की सुविधा के लिए उचित मूल्य पर भोजन व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा को निर्देष दिए कि मण्डी परिसर में 1-2 पटवारी तैनात करें ताकि किसानों को आ रही समस्याओं की जानकारी मिल सके और उनका निराकरण किया जा सकें।

No comments:

Post a Comment