AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 May 2018

नए बस स्टेण्ड का नामकरण ‘‘श्री दादाजी‘‘ के नाम से होगा

नए बस स्टेण्ड का नामकरण ‘‘श्री दादाजी‘‘ के नाम से होगा
प्रभारी मंत्री श्री जैन ने लोकार्पण अवसर पर की घोषणा



खण्डवा 18 मई, 2018 -  प्रदेष के ऊर्जा विभाग मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने शुक्रवार शाम को गणेष गौषाला के पास 1.95 करोड़ रूपये लागत से नवनिर्मित बस स्टेण्ड का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा व महापौर श्री सुभाष कोठारी की मांग पर प्रभारी मंत्री श्री जैन ने नवीन बस स्टेण्ड का नामकरण श्री दादाजी धूनिवाले के नाम पर करने की घोषणा की। उन्होंने महापौर से अनुरोध किया कि शहर के गरीब नागरिकांे की सुविधा को ध्यान मंे रखते हुए दोनों बस स्टेण्ड व रेल्वे स्टेषन के बीच आवागमन हेतु नगर वाहन सेवा तत्काल प्रारंभ की जायें तथा उसके लिए सवारियों से किराये की दरें भी निर्धारित की जायें ताकि ऑटो चालक सवारियों से अधिक किराया न वसूल सकें। उन्होंने कहा कि रात्रि में एवं सुबह के समय सभी बसे पुराने बस स्टेण्ड तक सवारियों को ले जायेगी। उन्होंने इसके लिए आरटीओ श्री जगदीष बिल्लौरे को निर्देष दिए। कार्यक्रम में मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले के साथ साथ पार्षदगण व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
महापौर श्री कोठारी ने इस अवसर पर कहा कि बढ़ती आबादी व यातायात के दबाव के कारण शहर मंे नवीन बस स्टेण्ड की स्थापना अत्यंत आवष्यक हो गई थी। सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के पालन में नगर निगम द्वारा यह बस स्टेण्ड तैयार किया गया है, जहां आवष्यक मूलभूत सुविधाएं यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई गई है तथा निकट भविष्य में इस बस स्टेण्ड को और अधिक सुविधा सम्पन्न बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि दोनों बस स्टेण्ड को जोड़ने के उद्देष्य से नगर वाहन सेवा शीघ्र ही प्रारंभ की जायेगी, जिसके लिए लगभग 12 सिटी बस प्रारंभ करने की योजना है, जिनके टेण्डर शीघ्र ही हो जायेंगे। विधायक श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि शहर की तीन पुलिया के पास लगभग 42 करोड़ रूपये लागत से ओवर ब्रिज निर्मित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान के प्रयासों से यह ओवर ब्रिज केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया गया है। 

No comments:

Post a Comment