AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 May 2018

मुख्यमंत्री के खेड़ी आगमन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

मुख्यमंत्री के खेड़ी आगमन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले 

खण्डवा 23 मई, 2018 -  कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 1 जून को आयोजित होने वाले तेदूपत्ता संग्राहक व श्रमिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, व अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने इस  दौरान खेड़ी में हेलीपेड निर्माण कराने, कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, हितग्राहियों के आवागमन हेतु रूट निर्धारण व उनकी भोजन व्यवस्था के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस दौरान उन्होंने नगर निगम आयुक्त को खेड़ी कार्यक्रम स्थल के आसपास अस्थाई शौचालय निर्माण कराने व फायर ब्रिगेड तैनात करने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टॉफ सहित एम्बूूूलेंस तैनात करने एवं कार्यक्रम स्थल पर आने वाले ग्रामीणों के उपचार हेतु अस्थाई चिकित्सा शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित कर उनका समतलीकरण कराने के निर्देश भी दिए।

No comments:

Post a Comment