AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 19 May 2018

कोटवारिया में प्रधानमंत्री आवासों का षिलान्यास किया प्रभारी मंत्री व षिक्षा मंत्री ने

कोटवारिया में प्रधानमंत्री आवासों का षिलान्यास किया प्रभारी मंत्री व षिक्षा मंत्री ने


खण्डवा 19 मई, 2018 -  प्रदेष के ऊर्जा विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन व स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम कोटवारियामाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्यो का शुभारंभ भूमिपूजन कर किया। कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक सभी को पक्का आवास दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष में 10 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया है और इस वित्तीय वर्ष में भी इतने ही हितग्राही लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि केवल कोटवारियामाल गांव में वर्ष 2016-17 में 64 लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है, जबकि वर्ष 2018-19 में 102 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जाना है। कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले भी मौजूद थे।
स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर घोषणा की कि करवानी पंचायत के ग्राम गुलरढाना में 1 करोड़ रूपये लागत का हाईस्कूल भवन निर्मित किया जायेगा। उन्होंने ग्राम खारी में पेयजल संकट के निवारण के लिए 2 करोड़ रूपये लागत से तालाब बनवाने तथा ग्राम गुलरढाना के तालाब गहरीकरण कार्य को स्वीकृति दिलाने की घोषणा भी की तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र को इसके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए। स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग को निर्देष दिए कि कोटवारियामाल में ग्रामीणों की बैठक के लिए एक बड़ा हाल निर्माण कराने का एस्टिमेट तैयार करने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment