AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 May 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह से दिल्ली में की भेंट

स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. शाह ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह से दिल्ली में की भेंट
आदिवासी विकासखण्ड खालवा में पैरा मिलेट्री स्कूल स्थापित करने का किया आग्रह

खण्डवा 18 मई, 2018 -  प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से भेंट की। इस दौरान उन्होंने विगत एक वर्ष में किए गए नवाचारों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने देष में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों में ध्वजारोहण समारोह देष के सैनिकों द्वारा कराया जाना चाहिये, इसके लिये सैनिको को दो दिवस उनके गृह ग्राम या क्षेत्र के शालाओं में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण हेतु विषेष अनुमति प्रदान का सुझाव दिया, जिससे विद्यालय के छात्रो में देषप्रेम-देष रक्षा के प्रति जज्बा जागृत होगा, जिस पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह ने उत्तम सुझाव को स्वीकारते हुए आवष्यक निर्देष जारी करने का आष्वासन दिया है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. शाह ने देष में शासकीय विद्यालयो का नामांकरण शहीद सैनिको के नाम किए जाने का सुझाव भी दिया है। उन्होंने वर्तमान में गांव व शहरों के विद्यालयों का नामकरण संबंधित गांव के उन शहीद सेनिकों के नाम से करने का सुझाव भी गृह मंत्री को दिया, जो कि देष की रक्षा के लिए शहीद हुए है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने आवष्यक निर्देष जारी किये जाने हेतु आष्वस्त किया है।
मंत्री डॉ. शाह ने देष में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सिंह बढ़ते अपराध को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने की दिषा में ‘‘जनसंवाद‘‘ पुलिस एवं जनता के मध्य प्रतिमाह में एक बार आयोजित किये जाने का सुझाव भी दिया है, जिसमें पुलिसकर्मी बिना वर्दी के जनता से सीधा संवाद स्थापित करें। उन्होंने कहा कि इस जनसंवाद कार्यक्रम में महिलाओं की महिलाओं की भी बराबर से भागीदारी सुनिष्चित की जाये। मंत्री डॉ. शाह ने इस दौरान कहा कि मध्यप्रदेष में सैनिक स्कूलों की वर्तमान संख्या बेहद कम है। उन्होंने कहा कि देषप्रेम-समर्पण एवं देष की सुरक्षा के संबंध में देष के छात्रो को समुचित षिक्षा की आवष्यकता है, ये तभी पूरी हो सकेगी जब देष में सैन्य स्कूल पर्याप्त संख्या में स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष के खण्डवा जिला भौगोलिक एवं आवागमन की दृष्टि से विकसित जिला है, जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिये विकासखण्ड मुख्यालय खालवा पर नवाचार के रूप में 1000 क्षमता का पैरा मिलेट्री स्कूल स्थापित किया जाये। मंत्री डॉ. शाह ने केन्द्रीय गृह मंत्री को बताया कि जिले का खालवा आदिवासी बहुल विकासखण्ड है। पैरा मिलेट्री स्कूल स्थापित होने से क्षेत्र के आदिवासी युवाओं  को बेहतर षिक्षा व सेना में भर्ती के अवसर बढ़ेंगे। 

No comments:

Post a Comment