AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 1 November 2016

षिक्षा मंत्री श्री शाह ने जिला पंजीयक कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

षिक्षा मंत्री श्री शाह ने जिला पंजीयक कार्यालय भवन का किया लोकार्पण

खण्डवा 1 नवम्बर, 2016 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट  परिसर में नवनिर्मित जिला पंजीयक कार्यालय भवन का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया। कुल 56 लाख रूपये लागत से निर्मित इस भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंजीयक श्री अमरेष नायडू तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे, भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री श्री शाह ने संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार ज्यादातर सेवाएं ऑनलाईन उपलब्ध करा रही है । एमपी ऑनलाईन की ही तरह अब ई रजिस्ट्री होने लगी है। ई-पंजीयन होने से कोलोनाईजर एवं भू स्वामियों द्वारा की जाने वाली फर्जी रजिस्ट्री पर प्रभावी तरीके से रोक लग गई है। उन्हांेने कहा कि ई पंजीयन से जहां एक और सरकार की आय में वृद्धि हुई है वहीं आम नागरिकों को रजिस्ट्री कराने में काफी सुगमता हो गई है। मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि छात्रवृत्ति व पेंषन योजनाओं को जिस तरह आधार पंजीयन से लिंक किया गया है, उसी तरह रजिस्ट्री को भी आधार से लिंक किया जाना चाहिए ताकि फर्जी रजिस्ट्री होने तथा एक ही सम्पत्ति को एक से अधिक बार बेचे जाने की संभावना बिलकुल खत्म हो जाये। 
(फोटो संलग्न)

No comments:

Post a Comment