AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 4 November 2016

फसल के डंठल व अन्य अवषेष खेतों में न जलायें

फसल के डंठल व अन्य अवषेष खेतों में न जलायें

खण्डवा 4 नवम्बर, 2016 - उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री ओ.पी. चौरे ने किसानो को सलाह दी है कि फसल कटाई के बाद बचे अवशेष को खेतों मे जलाकर नष्ट नहीं किया जाये, बल्कि खेत जोतने के बाद उसको वहीं पलटकर दबा दिया जाये। उन्होंने बताया कि खेतों मे अवशेष के जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति और उत्पादन के लिये सहयोगी जीवाणु नष्ट हो जाते है। उन्होने सभी वरिष्ठ कृषि विस्तार और विकास अधिकारियो को निर्देशित किया है कि वे भी अपने स्तर से क्षेत्र के किसानों को खेतों मे अवशेष नहीं जलाने के लिए प्रेरित करें। 

No comments:

Post a Comment