अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुये 8 कर्मचारियों का हुआ सम्मान
खण्डवा 3 नवम्बर, 2016 - जिला पंेषन कार्यालय द्वारा अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुये 8 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने सभी पेंषनरों को शॉल व श्रीफल के साथ साथ पेंषन भुगतान आदेष भेंट कर सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उषा सिंह, जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारी, पेंषनर एवं उनके परिवारजन भी मौजूद थे।
गुरूवार को आयोजित इस पेंषनर सम्मान समारोह में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुये जिन पेंषनरों का सम्मान किया गया उनमें दन्दू सिंह नंदिरक्षक पषु चिकित्सा विभाग, आर.एन. गोखले डिप्टी रेंजर, सखाराम भृत्य एवं मोहन लाल खनवे प्राचार्य आदिम जाति कल्याण विभाग , सहायक षिक्षक श्री जय रतन खले एवं प्रधान पाठक श्री गिरधारी लाल चितोले, श्री सुधाकर कासार सहायक ग्रेड-2 महिला एवं बाल विकास विभाग तथा फत्तु लाल भृत्य नर्मदा घाटी विकास विभाग शामिल है। इस अवसर पर संबोधित करते हुये प्रभारी कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी पेंषनर को उनके उज्जवल भविष्य तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुये सभी लोग अपना समय परिवार के साथ साथ समाज सेवा में भी दे।
No comments:
Post a Comment