5 दिवसीय राष्ट्रीय शालेय फ्री स्टाईल कुष्ती प्रतियोगिता सम्पन्न
स्कूल षिक्षा मंत्री श्री विजय शाह ने विजेताओं को मेडल प्रदान किये
खण्डवा 5 नवम्बर, 2016 - 5 दिवसीय 62 वीं राष्ट्रीय शालेय फ्री स्टाईल कुष्ती प्रतियोगिता शनिवार को स्थानीय जिमखाना मैदान पर सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्रदान किये। मुख्य अतिथि के रूप मंे उन्होंने संबोधित करते हुये सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी तथा कहा कि खेल में हार या जीत महत्वपूर्ण नही होती बल्कि खेल भावना महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई, सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री हुकुम चंद यादव, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जनपद अध्यक्ष पंधाना, जिला पंचायत सदस्य श्री राजपाल सिंह तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हरीष कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने इस अवसर पर बताया कि प्रतियोगिता में आये देष के 23 राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ियों को जिले का जाना माना पर्यटन स्थल हनुवंतिया का भ्रमण कराया गया। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों व समाजसेवीयों का इस अवसर पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर 67 किलोग्राम वर्ग की बालिकाओं की कुष्ती का फाईनल मैच भी आयोजित हुआ, जिसमें हरियाणा की कुमारी आरती देवी विजेता रही तथा उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस मैच की उपविजेता गुजरात की खुषबू पंवार रही उन्हें रजत पदक प्रदान किया गया। इसी तरह 72 किलोग्राम वर्ग में महाराष्ट्र की तेजस्वीनी विजेता रही तथा उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस मैच की उपविजेता मध्यप्रदेष की सुनयना रही उन्हें रजत पदक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान विभिन्न विजेताओं को रजत, कांस्य व स्वर्ण पदक षिक्षा मंत्री श्री शाह ने प्रदान किये। कार्यक्रम के अंत में सेंट पायस स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
राष्ट्र मण्डल खेलों मंे हरसूद की अर्पणा को रजत पदक मिलने पर मंत्री श्री शाह ने दी बधाई
स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने समापन समारोह के दौरान ही सिंगापुर में राष्ट्र मण्डल खेलों में हरसूद विधानसभा क्षेत्र की बालिका अर्पणा विसनोई द्वारा रजत पदक जीतने की खबर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये अर्पणा के पिता श्री रमाषंकर विषनोई का माल्यार्पण कर सम्मान किया तथा अर्पणा को 21 हजार रूपये की सम्मान राषि अपनी तरफ से देने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment