अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक
खण्डवा 3 नवम्बर, 2016 - जिले में अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवम्बर तक होगा। उपायुक्त सहकारी श्री मदन गजभिये ने बताया कि इस दौरान सातों दिनों अलग-अलग विषयों पर परिचर्चा व कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। नोडल अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे उन्हें सौंपे गये कार्य को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराकर उनके फोटोग्राफ्स व संक्षिप्त जानकारी जिला सहकारी संघ को भेजे। सहकारी सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ 14 नवम्बर को प्रातः 11 बजे जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक में ध्वजारोहरण के साथ होगा। इस अवसर पर षिक्षा एवं प्रषिक्षण के जरीये से सहकारिता का सषक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित होगा। सप्ताह का समापन 20 नवम्बर को होगा।
No comments:
Post a Comment