बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री शर्मा ने किया सूरजकुंड स्कूल का निरीक्षण
खण्डवा 4 अगस्त,2016 - मध्यप्रदेष बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र शर्मा खण्डवा प्रवास के दूसरे दिन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजकुंड में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जन अभियान परिषद श्री सचिन सिम्पी, जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रीता नाथ, विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। इसके बाद अध्यक्ष श्री शर्मा ने महिला सषक्तिकरण के अंतर्गत संचालित शासकीय, अषासकीय बाल देखरेख संस्था संप्रेक्षण गृह, नवजीवन चिल्ड्रन होम, आस्था वेलफेयर सोसाइटी का निरीक्षण किया एवं बच्चों से मिलकर उनसे उनके शैक्षणिक, व्यक्तिगत, सामाजिक विषयों पर चर्चा की तथा बालकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित सभी संस्थाओं में सुझाव व षिकायत पेटी लगवाने के निर्देष भी दिए।
No comments:
Post a Comment