AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 16 August 2016

खाद्य मंत्री श्री शाह ने जामन्या कलां में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन

खाद्य मंत्री श्री शाह ने जामन्या कलां में विद्यार्थियों के साथ किया भोजन


खण्डवा 15 अगस्त,2016 - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देष अनुसार सभी विद्यालयों में खीर, पुड़ी, लड्डू जैसे व्यंजन विद्यार्थियों को मध्याहन भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज परोसे गए। इसीक्रम में प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कुंवर श्री विजय शाह ने भी जामन्या कलां के शासकीय स्कूल  में वहां के विद्यार्थियों के साथ बैठक कर भोजन किया। मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि अगले वर्ष से 15 अगस्त व 26 जनवरी पर बच्चों को स्कूलों में देषभक्ति पूर्ण फिल्में दिखाई जायेगी। उन्होंने कहा कि आज से 12-15 वर्ष पूर्व तक स्कूलों मंे साधनों का अभाव था, बच्चों को स्कूल भवन व शौचालय जैसी अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए परेषान होना पड़ता था। अब प्रदेष सरकार ने विद्यार्थियों को स्कूल में ही मध्याहन भोजन, निःषुल्क गणवेष, निःषुल्क साईकिलें जैसी सुविधाएं दिलाई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से बच्चों को जानीमानी कम्पनियों की साईकिले व अच्छी गणवेष दिलाई जायेगी। 
      मंत्री श्री शाह ने कहा कि गरीब बच्चा किसी भी वर्ग का हो उसके अध्ययन में अब गरीबी बाधक नही बनेगी। सभी वर्गो के गरीब विद्यार्थियों को उच्च षिक्षा के लिए सरकार मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अगले षिक्षा सत्र से प्रदेष में लगभग 5 हजार नर्सरी स्कूल प्रारंभ किये जायेंगे। जिनमें छोटे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से षिक्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि षिक्षिकों की अनुपस्थिति बर्दाष्त नही की जायेगी। षिक्षकों की उपस्थिति सुनिष्चित करने के लिए मोबाईल एप्प व ई अटेंडेंस सिस्टम की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल खाण्डेल, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, डी.पी.सी. श्री आर.के. सेन, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री गणेष भावर एवं जनपद खालवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज पाराषर सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थीगण उपस्थित थे। मंत्री श्री शाह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने सुनहरे भविष्य के लिए अच्छे सपने देखे तथा उन्हें पूरा करने के लिए अभी से जुट जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य कठिन नही है, केवल उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवष्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के आदर्षो पर चलने तथा पढ़ाई में अधिक से अधिक मेहनत करने की समझाईष दी।

No comments:

Post a Comment